11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेट्रो संडे में बच्चों ने की जमकर मस्ती

रांची. एक्वा वर्ल्ड और दीपांजलि ग्रुप द्वारा रविवार को समर हॉलिडे श्रृंखला के तहत रेट्रो संडे का आयोजन मछली घर में किया गया. 1960 दशक के मधुर गीत बताये गये. बच्चों ने बार बार देखो.., ये चांद सा रोशन चेहरा.., ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां.., तेरे घर के सामने एक घर बनाऊंगा.., आदि गीतों […]

रांची. एक्वा वर्ल्ड और दीपांजलि ग्रुप द्वारा रविवार को समर हॉलिडे श्रृंखला के तहत रेट्रो संडे का आयोजन मछली घर में किया गया. 1960 दशक के मधुर गीत बताये गये. बच्चों ने बार बार देखो.., ये चांद सा रोशन चेहरा.., ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां.., तेरे घर के सामने एक घर बनाऊंगा.., आदि गीतों पर नृत्य पेश कर 60 के दशक की मधुर यादें ताजा करा दी. म्यूजिकल क्विज का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. दर्शकों ने इस कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया. अंत में बंपर तंबोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जज के रुप में जहां विपुल नायक सहित प्रतुल शाहदेव, श्याम, अहसन, सत्यवान, राजेंद्र प्रसाद, धीरज, सुमित, संतोष, राजेश आदि उपस्थित थे. 31 मई को वेस्टर्न विकेंड का आयोजन किया गया. ये रहे विजेता : मधु, राजीव रंजन, त्रिलोचन, प्रीति, सुषमा, निर्मल, सरला कच्छप, विकास व बबलू आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें