Advertisement
1.01 करोड़ में बिका खादगढ़ा बस स्टैंड
रांची : शहर के हृदयस्थली में अवस्थित खादगढ़ा बस स्टैंड की बोली शुक्रवार को नगर निगम में लगायी गयी. इसमें मो सलीम ने 1,01,75000 की बोली लगा कर बस स्टैंड का ठेका अपने नाम कर लिया. पूर्व में भी नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के संचालन के लिए तीन बार टेंडर निकाला गया था,जिसमें किसी […]
रांची : शहर के हृदयस्थली में अवस्थित खादगढ़ा बस स्टैंड की बोली शुक्रवार को नगर निगम में लगायी गयी. इसमें मो सलीम ने 1,01,75000 की बोली लगा कर बस स्टैंड का ठेका अपने नाम कर लिया.
पूर्व में भी नगर निगम द्वारा बस स्टैंड के संचालन के लिए तीन बार टेंडर निकाला गया था,जिसमें किसी ठेकेदार ने भाग नहीं लिया था. ठेकेदार के नहीं आने पर निगम ने बसों के शुल्क में दो गुनी वृद्धि कर दी थी. निगम के टैक्स कलेक्टरों ने भी कभी तीन हजार तो कभी आठ हजार रुपये की वसूली कर निगम के पास राशि जमा की. नियमानुसार इस बस स्टैंड से प्रतिदिन 350 बसें खुलती हैं. प्रत्येक बस से 40 रुपये शुल्क निर्धारित था. इस प्रकार से प्रतिदिन 14 हजार रुपये वसूली होनी थी.
प्रति बस वसूले जायेंगे 80 रुपये
खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलने वाली बसों से अब 80 रुपये वूसला जायेगा. हालांकि इस बस स्टैंड में मूलभूत सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है. आज भी इस स्टैंड में आने वाले लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. बोतलबंद पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement