Advertisement
लोड शेडिंग कर हो रही बिजली की आपूर्ति
रांची : नामकुम ग्रिड ओवर लोड हो जा रहा है. इससे बचाने के लिए हर दिन सिल्ली, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़ व सोनाहातू समेत अन्य बड़े इलाके में अनियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. इन इलाकों में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए 22 मेगावाट तक बिजली की […]
रांची : नामकुम ग्रिड ओवर लोड हो जा रहा है. इससे बचाने के लिए हर दिन सिल्ली, अनगड़ा, बुंडू, तमाड़ व सोनाहातू समेत अन्य बड़े इलाके में अनियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. इन इलाकों में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए 22 मेगावाट तक बिजली की जरूरत है, लेकिन महज आठ से दस मेगावाट बिजली ही मिल रही है.
वहीं खेलगांव सहित कई फीडरों से बिजली की कटौती की गयी है. नामकुम ग्रिड में शाम के बाद लोड 100 मेगावाट से अधिक हो जा रहा है. इस कारण कटौती करायी जा रही है. वहीं विकास व ओरमांझी सहित अन्य इलाके में भी नियमित लोड शेडिंग जारी है.
हटिया ग्रिड से दिन में बारिश व बिजली चमकने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. स्थिति सामान्य होने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.यहां के सभी पावर सब-स्टेशन से सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति सभी 33 केवी फीडर को की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement