Advertisement
एक साथ होगी शिक्षकों की नियुक्ति
जून में शुरू होगी कक्षा एक से आठ तक में नियुक्ति प्रक्रिया रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की कक्षा एक से आठ में शिक्षक नियुक्ति एक साथ होगी. नियुक्ति के लिए अगले माह आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में इस माह के अंत तक जिलों को पत्र […]
जून में शुरू होगी कक्षा एक से आठ तक में नियुक्ति प्रक्रिया
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की कक्षा एक से आठ में शिक्षक नियुक्ति एक साथ होगी. नियुक्ति के लिए अगले माह आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में इस माह के अंत तक जिलों को पत्र भेजा जायेगा.
कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2013 में शुरू हुई थी. 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे. सभी जिलों में शत-प्रतिशत सीट के लिए चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया गया था. चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग सात हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. उनको डाक के माध्यम से नियुक्ति पत्र भेजा गया था.
नियुक्ति पत्र भेजे गये 7064 अभ्यर्थियों में से 4500 शिक्षकों ने योगदान दिया. कक्षा एक से पांच में शिक्षकों के 8500 पद रिक्त रह गये. अब रिक्त रहे 8500 पदों के लिए जिला स्तर पर फिर से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. नियुक्ति के बाद रिक्त रह गये पदों के लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने सेकेंड लिस्ट जारी करने का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा था.
कार्मिक ने यह कहते हुए सेकेंड लिस्ट जारी करने को अपनी स्वीकृति नहीं दी कि इसमें आरक्षण का रोस्टर क्या होगा. शिक्षा विभाग ने अब नये सिरे से रिक्त रहे पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है.
आवेदन के लिए कोई शुल्क नही
शिक्षक नियुक्ति का आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से एक माह तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर होगी.
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों के लिए नियुक्ति होगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कक्षा एक से आठ में एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement