इधर, चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रत्याशी भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि चुनाव में आचार संहिता का पालन करना जरूरी है. प्रत्याशियों को खर्च के बारे में भी जानकारी दी गयी. व्यय रजिस्टर की जांच के लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है.
जांच सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक समाहरणालय के ब्लॉक ए के कमरा नंबर 207 में होगी. यह जांच 14, 18 व 22 मई को होगी. डीसी ने बताया कि वार्ड नंबर-39 में 16424 मतदाता हैं और 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इवीएम से चुनाव होगा. बैलेट पेपर भी छप गया है. बैठक में व्यय प्रेक्षक प्रभुनाथ हेम्ब्रम, जगजीत सिंह, पूनम झा, रामलखन गुप्ता, नागेंद्र पासवान, संजय पलटू महतो, मनमोहन प्रसाद, शालिनी विजय समेत कई अधिकारी मौजूद थे.