7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं शराब

कुडू (लोहरदगा). कुड़ू में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर देसी व विदेशी शराब बेचा जा रहा है. जबकि दुकान में मौजूद शराब का निर्धारित कीमत के साथ एक सूचना पट दुकान के बाहर लगाना अनिवार्य है. हालांकि राज्य सरकार एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि देसी एवं विदेशी शराब […]

कुडू (लोहरदगा). कुड़ू में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर देसी व विदेशी शराब बेचा जा रहा है. जबकि दुकान में मौजूद शराब का निर्धारित कीमत के साथ एक सूचना पट दुकान के बाहर लगाना अनिवार्य है. हालांकि राज्य सरकार एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि देसी एवं विदेशी शराब की खरीद पर ग्राहक को रसीद देना अनिवार्य है. जबकि दुकानदार शराब क्रेताओं को रसीद नहीं देते हैं और मनमानी दाम वसूल करते हैं. उत्पाद अधीक्षक ने नहीं किया फोन रिसीव : सरकार के राजस्व चोरी रोकने, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को राजस्व बढ़ोतरी करने के लिए गठित उत्पाद अधीक्षक तक का पद प्रभार में चल रहा है. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र प्रसाद से इस संबंध में जानकारी के लिए तीन बार संपर्क किया गया. उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. दो देसी एवं दो विदेशी दुकान है संचालित : कुडू में दो विदेशी शराब दुकानदार एवं दो देसी शराब दुकान का संचालन हो रहा है. दुकानदारों को सरकार एवं जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि सभी प्रकार के शराब सिर्फ आवंटित दुकान से बेचा जाये. उत्पाद विभाग से करेंगे बात : एसडीओ : एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि विदेशी व देसी शराब दुकानदारों को शराब खरीद पर रसीद देना अनिवार्य है. क्यों रसीद नहीं दे रहे हैं, उत्पाद विभाग से बता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें