डकराः खलारी थाना क्षेत्र के डकरा वीआइपी गेस्ट हाउस के पीछे एक चार वर्षीय बच्ची के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डकरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स में भरती कराया गया है. इधर, पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मां के अनुसार उसके पति तीन भाई हैं और सभी एक ही घर में रहते हैं.
मंगलवार की सुबह करीब आठ बचे आरोपी बच्ची को टीवी दिखाने के बहाने एक कमरे में ले गया. इस बीच उसकी मां खाना बना रही थी. बहुत देर तक जब बच्ची नहीं दिखी, तब वह उसे खोजने लगी, लेकिन बच्ची घर में नहीं मिली. जब महिला बच्ची को बाहर खोजने गये, तो मकई के खेत से रोने की आवाज आयी. वहां जाकर उसने देखा, तो बच्ची खून से लथपथ वहां पड़ी हुई थी. उसके बाद मां और पिता बच्ची को लेकर डकरा अस्पताल पहुंचे. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.