10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज करें : सीएम

।। 12 अभियंता व पांच एजेंसियों पर गिरी गाज।।रांचीः भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 अभियंताओं व एक लेखा पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने निगरानी विभाग की अनुशंसा के आलोक […]

।। 12 अभियंता व पांच एजेंसियों पर गिरी गाज।।
रांचीः भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 अभियंताओं एक लेखा पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार किसी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री ने निगरानी विभाग की अनुशंसा के आलोक में पलामू जिला स्थित औरंगा निर्माण प्रमंडल के मोहम्मदगंज बराज में बरती गयी अनियमितता के आरोप में 12 अभियंताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें कार्यपालक अभियंता नारायण खां, सहायक अभियंता कुमार सत्येन्द्र नारायण सिंह, मो. जफरूद्दीन, सुधीर कुमार, चन्द्रशेखर पाण्डेय, अरुण कुमार, कनीय अभियंता अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार द्विवेदी, मुन्नी लाल विन्द, कृष्णाधर सिंह, बनारसी दास, विंदेश्वरी प्रसाद व प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी राम दयाल का नाम शामिल है. सीएम ने इसी मामले में पांच एजेंसियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें आरडी डेवलपर्स आदित्यपुर, हरिओम इंटरप्राइजेज पलामू, सुमन इंजीनियरिंग वर्क्‍स रांची, दुबे कंस्ट्रक्शन डालटेनगंज एवं शेखर कंस्ट्रक्शन नयी दिल्ली का नाम शामिल है.

चार काराधीक्षक निलंबन मुक्त : मुख्यमंत्री ने सहायका कारा महानिरीक्षक दीपक कुमार विद्यार्थी को निलंबन से मुक्त कर दिया है. कारा अधीक्षक मंडल कारा चतरा के भागीरथ काजी, कारा अधीक्षक,उप कारा तेनुघाट के रमेश प्रसाद, कारा अधीक्षक केन्द्रीय कारा, रांची के दिलीप कुमार प्रधान, कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारा घाघीडीह, जमशेदपुर की ओलिभग्रेस कुल्लु को भी निलंबन से मुक्त किया गया है. हालांकि इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें