10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस भारत का भरोसेमंद साझेदार : प्रणब

विशेष विमान से. पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति करने की रूस की योजना के बाद भी राष्ट्र्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि रूस रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत का भरोसेमंद साझेदार है, भले ही अन्य किसी देश से उसके संबंध बढ़ रहे होंं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रूस की पांच दिन की […]

विशेष विमान से. पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति करने की रूस की योजना के बाद भी राष्ट्र्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि रूस रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत का भरोसेमंद साझेदार है, भले ही अन्य किसी देश से उसके संबंध बढ़ रहे होंं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रूस की पांच दिन की यात्रा के बाद लौटते समय अपने साथ गये संवाददाताओं से कहा, हमारा रिश्ता अलग है. मुखर्जी इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पाकिस्तान को रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के रूस के कदम का विषय उठाया. रूस ने पाकिस्तान को रक्षा आपूर्तियों पर लगी अपनी रोक को हटा लिया है और दोनों पक्ष रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. दोनों देशों ने पिछले साल अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए एक सैन्य सहयोग समझौते पर दस्तखत किये थे. पाकिस्तान और रूस ने अपने पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए भी सहमति जतायी है. उन्होंने एक बयान में कहा, भारत-रूस संबंध गहन मित्रता और आपसी विश्वासवाले हैं और क्षणिक राजनीतिक रुझानों से प्रभावित नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें