खूंटी/ रांची: रनिया प्रखंड के गोइलकेरा निवासी अखबार हॉकर विष्णुनारायण सिंह भुइयां (55) की नौ मई की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. रनिया पुलिस ने रविवार को गोइलकेरा बगीचा के समीप से शव बरामद किया. हत्या में प्रयुक्त बियर की टूटी हुई बोतल घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक पुलिया के समीप से बरामद की गयी.
जानकारी के मुताबिक विष्णुनारायण सिंह भुईयां नौ मई की रात बलंगकेल अपने एक परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने गये थे.
रात के ग्यारह बजे के करीब वे गांव के ही एक युवक के साथ पैदल घर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने बियर की बोतल से उनके सिर व सीने पर प्रहार कर दिया. घटना के वक्त उसके साथ रहा युवक घबरा कर वहां से भाग गया. उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. पुलिस ने पूछताछ के लिए उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विष्णुनारायण ने मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन भय से कोई बाहर नहीं निकला. सुबह में ग्रामीण जब घटनास्थल पर गये, तो वहां विष्णुनारायण का शव पड़ा था. उनके हाथों को अपराधियों ने बांध दिया था. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया होगा. खूंटी सदर अस्पताल में रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया.