7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिसिस्टिक ओबेरियन बीमारी सामान्य : डॉ मिश्रा

फोटो—अमित रांची आब्स एंड गाइनी सोसाइटी (रॉग्स) ने आयोजित किया कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीयुवतियों में पॉलिसिस्टिक ओबेरियन (पीसीओडी) बीमारी सामान्य हो गयी है. कम उम्र की युवतियां इस बीमारी की चपेट में आ रही हैं. इससे युवतियों का मासिक धर्म अनियमित हो जाता है. वे मोटापा की शिकार हो जाती हैं. उक्त बातें रविवार को होटल बीएनआर […]

फोटो—अमित रांची आब्स एंड गाइनी सोसाइटी (रॉग्स) ने आयोजित किया कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीयुवतियों में पॉलिसिस्टिक ओबेरियन (पीसीओडी) बीमारी सामान्य हो गयी है. कम उम्र की युवतियां इस बीमारी की चपेट में आ रही हैं. इससे युवतियों का मासिक धर्म अनियमित हो जाता है. वे मोटापा की शिकार हो जाती हैं. उक्त बातें रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या में रांची आब्स एंड गाइनी (रॉग्स) की ओर से आयोजित सीएमइ कार्यक्रम में फॉग्सी की वाइस प्रेसीडेंट एवं सीएसबी मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक डॉ सुजाता मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि बाद में ये लड़कियां डायबीटिक एवं हार्ट की बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं. पीसीओडी से पीडि़त महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी होता है. कार्यक्रम में राजधानी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ उषा रानी, डॉ उषा नाथ, डॉ शशिबाला सिंह, डॉ प्रीतिबाला सहाय, डॉ समरीना कमाल एवं डॉ सुमन सिन्हा व अन्य चिकित्सक मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें