10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी उम्र प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़े आलोक चौरसिया

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लगाया आरोप रांची : पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के उम्र प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया है. श्री त्रिपाठी का आरोप है कि श्री चौरसिया ने फरजी उम्र प्रमाण पर चुनाव लड़ा और जीते. भारतीय संविधान में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष […]

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लगाया आरोप
रांची : पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के उम्र प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया है. श्री त्रिपाठी का आरोप है कि श्री चौरसिया ने फरजी उम्र प्रमाण पर चुनाव लड़ा और जीते. भारतीय संविधान में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है. चुनाव में नामांकन दाखिल करने के समय श्री चौरसिया की उम्र साढ़े 19 साल थी. ऐसे में वे चुनाव लड़ने की अर्हता नहीं रखते थे.
श्री त्रिपाठी ने राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आलोक चौरसिया के मैट्रिक, इंटर की सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दिखायी. इसमें श्री चौरसिया की जन्म तिथि 15 फरवरी 1995 अंकित है.
श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिता की मृत्यु के बाद श्री चौरसिया ने चुनाव लड़ने के लिए आठवीं का फरजी सर्टिफिकेट बनवाया. इसमें उम्र बढ़ा कर अंकित किया गया.
जैक ने उपायुक्त पलामू को पत्र लिख कर आलोक चौरसिया के मूल कागजात की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है. लेकिन तीन माह से इसे दबा कर रखा गया है. इधर श्री चौरसिया के निर्वाचन को हाइकोर्ट में भी चुनौती दी गयी है. कोर्ट ने इस मामले में श्री चौरसिया को नोटिस भी जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें