एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कीनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड व संकुल साधनसेवी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. मध्याह्न भोजन की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए एसडीओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होनी चाहिए. बैठक में उपस्थित प्रखंड व संकुल साधन सेवियों ने विद्यालयों में उत्पन्न पेयजल समस्या, रसोइया के मानदेय व व्यापक मूल्यांकन के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने का मामला उठाया. एसडीओ ने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए प्रखंड में गठित टास्क फोर्स से संपर्क करें व व्यापक मूल्यांकन के लिए विद्यालय विकास के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोग करें. एसडीओ ने हर हाल में 30 मई तक सभी विद्यालय में पोशाक वितरण करने का निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे ने अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का नामांकन किये जाने की जानकारी भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री चौबे ने दिया. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौबे,बीपीओ गोपाल सिंह यादव, भवनाथपुर बीपीओ पूनम सिंह, रमना बीपीओ सरोज पांडेय रेणुबाला, बीआरपी रायचंद प्रसाद, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शोभा पांडेय, अजय कुमार, शक्ति दास सिन्हा, प्रशांत कुमार देव, बैजनाथ प्रसाद सहित सभी सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे.
ओके…..30 तक पोशाक वितरण करें : एसडीओ
एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कीनगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड व संकुल साधनसेवी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. मध्याह्न भोजन की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए एसडीओ ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement