एसडीओ से गरबांध गांव के ग्रामीणों ने लगायी नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के गरबांध गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर 24 घंटे के अंदर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग किया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि यदि 24 घंट के अंदर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो विवश होकर ग्रामीण अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. अनुमंडल पदाधिकारी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि विगत एक मई से गरबांध में जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने कहा है कि घाघरा पेयजलापूर्ति का मोटर जल जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति ठप हो गया है. ग्रामीण चार-पांच किलोमीटर दूर स्थित राजा तालाब ही आदमी व मवेशी के जीने का सहारा रह गया है. राजा तालाब का पानी हरा हो गया है. तालाब में बहुत कम पानी बचा है, जो गंदा है. उस तालाब का पानी पीने से मवेशी बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही कुछ मवेशियों की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि पेयजल के अभाव में गांव में रहना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में पेयजल संकट से निजात की लिए टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराने का आग्रह ग्रामीणों ने किया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में लाल मोहन प्रसाद यादव, विनय चंद्रवंशी, प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी, शिवपूजन यादव, बालेश्वर सिंह, विश्वनाथ राम, फेंकन सिंह सहित 78 ग्रामीणों का नाम शामिल हैं. ज्ञात हो कि गरबांद गांव में व्याप्त पेयजल संकट से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए जिले के उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग को टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
24 घंटे में पेयजल संकट से निजात दिलायें
एसडीओ से गरबांध गांव के ग्रामीणों ने लगायी नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के गरबांध गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर 24 घंटे के अंदर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग किया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि यदि 24 घंट के अंदर पेयजल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement