रांची: राजधानी में पेयजल और स्वच्छता विभाग के विभिन्न अवर प्रमंडल कार्यालयों का घेराव करनेवाले राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से परेशान विभिन्न अभियंत्रण संघ ने जलापूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है. इस मुद्दे को लेकर संघ का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पेयजल और स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख से मिला.
संघ ने घेराव करनेवाले अवांछित तत्वों के खिलाफ तीन दिनों के अंदर कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने रांची में एक दिन के लिए सांकेतिक जलापूर्ति ठप करने की चेतावनी दी. गंभीरता नहीं बरतने पर राज्य भर में जलापूर्ति अनिश्चितकालीन ठप कराने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में डिप्लोमा अभियंत्रण संघ, झारखंड के पूर्व महामंत्री उमेश कुमार सिंह, झारखंड अभियंत्रण संघ के सदस्य अनिल कुमार झा, झारखंड पेयजल और स्वच्छता डिप्लोमा अभियंत्रण संघ के प्रभु शंकर राम, पेयजल स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष सोमर उरांव, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राजाराम सिंह और रामजी सिंह शामिल थे.
घेराव की निंदा : बूटी जलागार ऑफिस के घेराव का अवर अभियंत्रण सेवा संघ ने निंदा की है. संघ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में किसी खास तत्वों का हाथ है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन और विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी, तो कर्मचारी संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.