10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्याओं के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, किया प्रदर्शन

कहा : जनता त्राही-त्राही कर रही है, सरकार मौनवरीय संवाददाता, रांची राज्य में बदहाल बिजली व्यवस्था, पेयजल संकट सहित दूसरी जनसमस्याओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे. महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार आम लोगों […]

कहा : जनता त्राही-त्राही कर रही है, सरकार मौनवरीय संवाददाता, रांची राज्य में बदहाल बिजली व्यवस्था, पेयजल संकट सहित दूसरी जनसमस्याओं के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे. महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार आम लोगों की समस्या दूर करने में विफल रही है. सरकार जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरी है. जनता त्राही-त्राही कर रही है और सरकार मौन है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य में बिजली और पानी को लेकर हाहाकर मचा है. राज्य में शिक्षा व्यवस्था ठप है. नेताओं ने कहा कि सरकार जनसमस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं है. अधिकारी भी जवाबदेह नहीं है. प्रदर्शन में कांग्रेस नेता कामता उपाध्याय, मणिशंकर तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, दीपक लाल, जगदीश साहू, अजय राय, संजय सिन्हा, दीपू सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, रणविजय सिंह, राजेश गुप्ता, आशुतोष नाथ पाठक, नागो चौधरी, पिंकू वर्मा, आनंद वर्मा, राजीव प्रकाश सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें