11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…वरीय अधिकारी प्रखंडों का क्षेत्र भ्रमण करें : डीसी

आय, जाति, मृत्यु, जन्म और आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत किया जायेगाहजारीबाग. सभी वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंडों में माह में तीन बार बैठक करें. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच कर वेतन निर्धारित करंे. प्रत्येक शनिवार को प्रखंड समन्वय की बैठक वरीय अधिकारी की उपस्थिति में की जाये. माह में एक […]

आय, जाति, मृत्यु, जन्म और आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत किया जायेगाहजारीबाग. सभी वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंडों में माह में तीन बार बैठक करें. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच कर वेतन निर्धारित करंे. प्रत्येक शनिवार को प्रखंड समन्वय की बैठक वरीय अधिकारी की उपस्थिति में की जाये. माह में एक बार प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन करें. उपरोक्त निर्देश डीसी मुकेश कुमार ने दी. मंगलवार को उपायुक्त कक्ष में प्रखंड स्तर पर नियुक्त वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीसी ने निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण भी वरीय पदाधिकारी कर मनरेगा, इंदिरा आवास एवं सभी योजनाओं की जांच सुनिश्चित करें. योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष रिपोर्ट दें. योजना में गबन, चोरी या स्कीम ही गायब होने का पता चले तो संबंधित एजेंसी और संवेदक पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाये. जिला आपूर्ति पदाधिकारी चावल दिवस के दिन चार पांच पीडीएस दुकानों की जांच करे. डीसी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण मैं स्वयं करूंगा. इ डिस्ट्रिक के माध्यम से पांच तरह के प्रमाण पत्र आय, जाति, मृत्यु, जन्म और आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत किया जायेगा. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर/बरही, सहायक समाहर्ता जिशान कमर, जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी राम रत्न वर्णवाल एवं सत्यप्रकाश सहित सभी 16 प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें