रांची: कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा को समझ लेना चाहिए कि नरेंद्र मोदी का ‘‘जादू’’ गुजरात के बाहर नाकाम हे.
स्थानीय लोकसभा सदस्य ने यहां कहा, ‘‘भाजपा ने कर्नाटक में राहुल गांधी के खिलाफ नरेंद्र मोदी को खड़ा किया. अब उसे समझना चाहिए कि मोदी महज गुजरात तक सिमटे हैं और देश के किसी अन्य हिस्से में उनका जादू नहीं चलेगा.’’