-इंटरनेट डेस्क-
रांची : आज रेलवे पुलिस बल ने रांची रेलवे स्टेशन से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वे दोनों ब्राउन शुगर लेकर धनबाद जा रहे थे.
रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जांच के दौरान रांची लोअर बाजार निवासी मोहम्मद मोनू और मोहम्मद अख्तर पर पुलिस को शक हुआ और दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उनके पास से ब्राउन शुगर के 64 पैकेट व करीब आधा किलो ब्राउन शुगर जब्त किया गया है.
साथ ही मोबाइल, पुराने ज़माने के चांदी के सिक्के और कुछ पैसे भी बरामद किये हैं ब्राउन शुगर की जांच के लिए नर्कोटेक की टीम से संपक साधा गया है. जांच के बाद यह पता लग पायेगा कि ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य और उसकी कोटि क्या है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में होगी.