वरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देवघर यूएमपीपी के लिए राज्य सरकार तेजी से जमीन उपलब्ध कराये तो, इस परियोजना पर भी तेजी से काम होगा. यह सब कुछ राज्य सरकार पर निर्भर करता है. रिलायंस द्वारा यूएमपीपी से पीछे हटने के सवाल पर श्री गोयल ने कहा कि उनका राज्य सरकार के साथ जमीन को लेकर इश्यू था. इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है. एक बार जब यूएमपीपी के लिए बिड हो चुका है, तब यह केंद्र के हाथ से निकल जाता है. सारा मामला राज्य सरकार को देखना होता है. मंत्री ने कहा कि संताल परगना में सोलर पावर प्लांट अलग योजना है. इससे यूएमपीपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. श्री गोयल होटल बीएनआर में सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सीसीएल मिल कर चलायेगाश्री गोयल ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आग्रह किया था. राज्य सरकार और सीसीएल की हिस्सेदारी 50: 50 फीसदी की होगी. अधिकारी वहां जायेंगे, तब तय होगा कि एकेडमी कैसे चलेगी. इसी सरकार में झरिया में पुनर्वास होगाश्री गोयल ने कहा कि झरिया पुनर्वास को लेकर वह गंभीर है. राज्य सरकार से भूमि मांगी गयी है. कुछ बीसीसीएल भी दे रहा है. जैसे ही सबका पुनर्वास हो जायेगा तब सरकार आग बुझाने की दिशा में काम करेगी. इसी सरकार के कार्यकाल में यह काम पूरा होगा. मिशन मोड में इसे किया जायेगा.
देवघर यूएमपीपी के लिए जमीन दे सरकार : पीयूष गोयल
वरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देवघर यूएमपीपी के लिए राज्य सरकार तेजी से जमीन उपलब्ध कराये तो, इस परियोजना पर भी तेजी से काम होगा. यह सब कुछ राज्य सरकार पर निर्भर करता है. रिलायंस द्वारा यूएमपीपी से पीछे हटने के सवाल पर श्री गोयल ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement