10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल भेजी गयी राहत सामग्री

रांची. नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए रविवार को राहत सामग्री भेजी गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास से राहत सामग्री से लदे ट्रक को झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को हर संभव सहयोग देना हम सभी का कर्तव्य है. राहत सामग्री के रूप में 5239 […]

रांची. नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए रविवार को राहत सामग्री भेजी गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास से राहत सामग्री से लदे ट्रक को झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को हर संभव सहयोग देना हम सभी का कर्तव्य है. राहत सामग्री के रूप में 5239 त्रिपाल व 6000 कंबल नेपाल भेजे गये.

गोरखा संगठन को सौंपी गयी राहत सामग्री
नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए रांची के सिख यूथ एवं मुक्ति फाउंडेशन द्वारा विभिन्न राहत सामग्रियों को एकत्र कर रविवार को झारखंड गोरखा संगठन को सौंपा गया है. संस्था की ओर से करीब 250 कंबल, 600 पीस कैंडल, 2200 पीस कपड़े, 50 किलोग्राम दूध पाउडर, बिस्कुट व दवाइयां सहित अन्य सामान दिये गये हैं.

इस कार्य में सिख यूथ के सचिव रूबल सिंह, अलंग उपाध्याय, दलजीत सिंह, संयुक्त सचिव रंजीत राजपाल, हरिमति सिंह, प्रीतपाल सिंह, राजा बग्गा, सोनी सेटी, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, टिटू सिंह तथा मुक्ति फाउंडेशन के अतुल गेरा, प्रवीण लोहिया, सुनील केडिया, झारखंड गोरखा संगठन के उपाध्यक्ष हेम कुमार सुब्बा, सन कुमार सुब्बा, कविता, सुखदेव प्रधान, माधवी देवी सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही. हेम कुमारी सुब्बा ने बताया कि सभी सामग्री सात मई को ट्रक से नेपाल भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें