27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलिप्स ने मोबाइल इ310 और इ160 उतारा

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने बेसिक मोबाइल फोन मार्केट में धमाका करते हुए दो सिम सपोर्ट करने वाले दो नये हैंडसेट लांच किया है. कंपनी इसे फिलिप्स इ310 व इ160 नाम से उतारा है. इन दोनों ही फोन्स की कीमत क्रमश: 3200 और 1700 रुपये रखी गयी है. फिलिप्स इ310 सीनीयर सिटीजन्स के […]

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने बेसिक मोबाइल फोन मार्केट में धमाका करते हुए दो सिम सपोर्ट करने वाले दो नये हैंडसेट लांच किया है. कंपनी इसे फिलिप्स इ310 व इ160 नाम से उतारा है. इन दोनों ही फोन्स की कीमत क्रमश: 3200 और 1700 रुपये रखी गयी है. फिलिप्स इ310 सीनीयर सिटीजन्स के लिए एक शानदार फोन है. इसमें बड़े आकार के नंबरों वाले बटन दिये गये हैं. ये नंबर आंखों की कमजोर रोशनी वाले लोगों को भी आसानी दिख जाते हैं. इस फोन में 1300 एमएएच की बैटरी लगी है. इसके अलावा इस फोन में मैग्नीफायर एसओएस फंक्शन सुरक्षा फीचर तथा पावरफुल फ्लैश लाइट भी दी गयी है. फिलिप्स इ310 मोबाइल फोन में 3.0 एमपी कैमरा और एफएम रेडियो भी दिया गया है. वहीं फिलिप्स इ160 में दी गयी बैटरी 8 घंटे का टॉक टाइम और 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसके अलावा यह फोन एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटुथ, 0.3 एमपी डिजिटल कैमरा आदि से लैस है. फिलिप्स इ160 मोबाइल फोन में 8 एमबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. यह 16 जीबी तक का माइक्र ोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है.कीमत : 3200/1700 रुपयेबैटरी : 1300 एमएएचकैमरा : 3 एमपीम्यूजिक : एमपी3 प्लेयरमेमोरी : 16 जीबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें