15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल को निजी हाथों में देने के विरोध में रैली आज

रांची : सदर अस्पताल को निजी हाथों में दिये जाने के विरोध में गुरुवार को विशाल रैली निकाली जायेगी, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन भाग लेंगे. झारखंड नागरिक प्रयास के बैनर तले यह रैली सुबह 10 बजे निकाली जायेगी, जो सैनिक बाजार से शुरू होगी और अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सदर अस्पताल पहुंचेगी. सदर अस्पताल […]

रांची : सदर अस्पताल को निजी हाथों में दिये जाने के विरोध में गुरुवार को विशाल रैली निकाली जायेगी, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन भाग लेंगे. झारखंड नागरिक प्रयास के बैनर तले यह रैली सुबह 10 बजे निकाली जायेगी, जो सैनिक बाजार से शुरू होगी और अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सदर अस्पताल पहुंचेगी.

सदर अस्पताल के सामने सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सामाजिक संगठनों के प्रमुख वक्ता अपने विचार रखेंगे. संस्था के संयोजक पीपी वर्मा ने बताया कि रैली के बाद लोग शपथ लेंगे कि वह सदर अस्पताल का निजीकरण नहीं करने देंगे, सरकार इसके खुद चलाये या नोएडा अस्पताल से चलाने की शिक्षा ले, सदर अस्पताल में तुरंत डॉक्टरों की बहाली करे व जरूरतमंद दवाइयों का इंतजाम करे, रांची के डॉक्टरों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमेटी बनाये व उनकी राय ले कर अस्पताल की जनता के लिए सुचारु रूप से चलाये.

ये संगठन होंगे शामिल

समाजवादी जन परिषद, जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन, आजादी बचाओ आंदोलन, झारखंड साइंस फोरम, एपीपी पार्टी, सीपीआइएमएल, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, सीपीआइएमएल, रेड स्टार, सीपीआइ, सीपीएम, एसयूसीआइ (सी), हूल झारखंड क्रांति दल, विस्थापन विरोधी नव निर्माण मोरचा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें