रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) के परिसर में 29 अप्रैल को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने की. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार चौधरी, रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, पीजी वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ बीएम साहु, निदेशक एसके सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने भी पौधरोपण किया. परिसर में मुख्य रूप से एरिका पाम, बोटल पाम, एरिकोरिया कुकी, डेजीना, ठूजा, क्रिसमस ट्री और विभिन्न प्रकार के क्रोटन्स लगाये गये. साथ ही उन्नत किस्म के विभिन्न रंगों के गुलाब के पौधे, साइबेरियन ग्रास, गोल्डेन हेज, जिनियॉं, कुचियां, बगनबीलियां, गुडलक बैम्बू आदि भी लगाये गये. इसके बाद कुलपति ने संस्थान के स्मार्ट क्लास रूम, सेमिनार सभागार, कार्यशाला कक्ष, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी सह रीडिंग हॉल आदि का निरीक्षण किया.
आइएमएस परिसर में पौधरोपण किया गया
रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) के परिसर में 29 अप्रैल को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने की. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement