पलामू साइंस सेंटर में प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. पलामू साइंस सेंटर के निदेशक यूएस चौबे ने कहा कि मेदिनीनगर में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल नहीं की जा सकती. इस माइंड सेट को बदलने की जरूरत है. क्योंकि जेइइ मेंस के जो परिणाम आये हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि अब फिजा बदल रही है, बस लोगों को सोचने के तरीके में बदलाव लाना होगा. पलामू शिक्षा के हब के रूप में जाना जाये, इस दिशा में सेंटर निरंतर कार्य कर रहा है. श्री चौबे बुधवार को सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सेंटर में अध्ययनरत 13 विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल होने वाले विद्यार्थियों में साक्षी सिन्हा, पूजा कुमारी, विनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, संजीत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, वीरमणि सिंह शामिल है. इसमें से चार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें सेंटर ने नि:शुल्क शिक्षा दी थी. इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा में भी बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है. करीब 1700 विद्यार्थी ने सेंटर में भौतिक व गणित की पढ़ाई की थी. इसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. 1700 में से 400 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने गणित में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
BREAKING NEWS
माइंडसेट बदलने की जरूरत : यूएस चौबे
पलामू साइंस सेंटर में प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. पलामू साइंस सेंटर के निदेशक यूएस चौबे ने कहा कि मेदिनीनगर में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल नहीं की जा सकती. इस माइंड सेट को बदलने की जरूरत है. क्योंकि जेइइ मेंस के जो परिणाम आये हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि अब फिजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement