कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के संघीय ढांचे को खत्म करने और क्षेत्रीय पार्टियों को हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री 100 बार किसी मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं और कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से बात कर सकता है. लेकिन, यदि प्रधानमंत्री की बजाय कैबिनेट सचिव राज्य के मामलों पर राज्य के मुख्य सचिव से बात करे, तो क्या यह हमारे संघीय ढांचे में दखल नहीं है?’ ममता ने कहा, ‘फिर भी हम लोगों के हित में केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार क्षेत्रीय पार्टियों को हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रही है. हमारे जैसी गरीब पार्टी के खिलाफ कभी वे सीबीआइ का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी ईडी और कभी आयकर विभाग का इस्तेमाल करते हैं. हम लंबे समय से चुनावों की सरकारी फंडिंग की वकालत करते रहे हैं.’ कांग्रेस के बहुत अलोकप्रिय हो जाने के कारण भाजपा के सत्ता में आने का दावा करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसका वादा उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले किया था. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘उन्होंने काला धन लाने का वादा किया था. क्या वे लेकर आये?’ कहा कि केंद्र सरकार ”जनविरोधी नीतियां’ लागू कर रही है.
BREAKING NEWS
संघीय ढांचे को खत्म करने की कोशिश कर रही मोदी सरकार : ममता
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के संघीय ढांचे को खत्म करने और क्षेत्रीय पार्टियों को हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री 100 बार किसी मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं और कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से बात कर सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement