रांची: कांग्रेस आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दों की तलाश में जुट गयी है. पार्टी प्रदेश के लिए चुनावी घोषणा पत्र बनाने में लगी है. केंद्रीय नेतृत्व ने सभी राज्यों को स्थानीय समस्याएं और मुद्दे शामिल करने को कहा है. इधर, प्रदेश में घोषणा पत्र बनाने के लिए नेताओं को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. अनादि ब्रह्ना को घोषणा पत्र परामर्श समिति का संयोजक बनाया गया है.
डॉ गुलफाम मुजिबी को अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले, जगरानी कुजूर को महिलाओं के मुद्दे, जय प्रकाश गुप्ता को पिछड़ी जातियों के मुद्दे और देवेंद्रनाथ चांपिया को आदिवासियों की समस्या से जुड़े तथ्य जुटाने को कहा गया है. साथ ही घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी सवाल भी शामिल होंगे.
मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि कमेटी को पांच सितंबर तक सुझाव प्रदेश अध्यक्ष को सौंपने का निर्देश दिया गया है. इन सुझावों से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा है कि कांग्रेस झारखंड के लोगों के हक और अधिकार की आवाज बुलंद करेगी.