संवाददाता, रांची चुटिया थाना के सामने स्थित एटीएम से व्यवसायी शिवशंकर प्रसाद के एटीएम कार्ड का पिन नंबर देख कर एक युवक ने 20,000 रुपये निकाल लिये. इस संबंध में शिव शंकर प्रसाद ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिव शंकर प्रसाद के अनुसार सोमवार दिन के 2.30 बजे वह एटीएम से 6,000 रुपये की निकासी की. उस दौरान वहां एक युवक मौजूद था. वह बैलेंस देख रहा था. मेरे घुसते ही वह किनारे हट गया . जबकि व्यवसायी ने उसे बाहर निकलने के लिए भी कहा. रुपये निकाल कर वह जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े पहले छह हजार व उसके बाद तुरंत 20,000 रुपये निकासी का मैसेज आया. व्यवसायी को समझते देर नहीं लगा कि उनके साथ ठगी हुई है. इसकी जानकारी व्यवसायी ने बैंक के चुटिया शाखा को दी. बैंक के अधिकारियों ने कहा कि रिजनल ऑफिस ही सीसीटीवी फुटेज निकाल सकता है. व्यवसायी का कहना है कि उस एटीएम में दरबान नहीं था. इधर चुटिया पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है.
एटीएम कार्ड का पिन देख निकाले 20 हजार रुपये
संवाददाता, रांची चुटिया थाना के सामने स्थित एटीएम से व्यवसायी शिवशंकर प्रसाद के एटीएम कार्ड का पिन नंबर देख कर एक युवक ने 20,000 रुपये निकाल लिये. इस संबंध में शिव शंकर प्रसाद ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिव शंकर प्रसाद के अनुसार सोमवार दिन के 2.30 बजे वह एटीएम से 6,000 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement