इसके अलावा 35 से अधिक जवानों के नेपाल स्थित घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. जैप-वन कमांडेंट साकेत कुमार सिंह ने पीड़ित जवानों को नेपाल जाने के लिए तत्काल छुट्टी दे दी है. एक दर्जन से अधिक जवान रविवार की सुबह नेपाल के लिए प्रस्थान कर गये. झारखंड पुलिस ने उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. जैप -वन उन परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. साकेत कुमार सिंह को सहायता भेजने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.
Advertisement
जैप-वन के एक जवान की दादी, एक के भाई की नेपाल में मौत
रांची: नेपाल में आये भूकंप में जैप वन के जवान संजय झिमरे के भाई व प्रकाश गाले की दादी की मौत हो गयी. दोनों जवानों का काठमांडू स्थित घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा 35 से अधिक जवानों के नेपाल स्थित घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. जैप-वन कमांडेंट साकेत […]
रांची: नेपाल में आये भूकंप में जैप वन के जवान संजय झिमरे के भाई व प्रकाश गाले की दादी की मौत हो गयी. दोनों जवानों का काठमांडू स्थित घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
जिन जवानों के घर नेपाल में क्षतिग्रस्त हुए : राजेश बहादुर, सूर्य बहादुर, सनम तामंग, बिंदा बहादुर गुरुंग, वीर बहादुर गुरुंग, रूपेश थापा, सोमलाल लामा,जीत बहादुर श्रेष्ठ, सुभाष शर्मा भट्टाराई, विक्रम साही, अजरुन साही, राजू थापा, बारीराज साही, दीपक क्षेत्री , कृष्णा तामंग, राम बहादुर, दीपक, तिल बहादुर राणा, सिताराम भंडारी, भक्त बहादुर, बाल बहादुर गुरुंग, शैलेंद्र लामा, बॉम बहादुर रिमाल, राम हरि पूरी, दिल बहादुर गुरुंग, सुदीप थापा सहित 35 से अधिक कई जवानों के घर नेपाल में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement