रांची: समाजवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश की ओर से पांच सितंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में रैली आयोजित होगी. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.
झारखंड प्रभारी काशीनाथ यादव ने कहा कि सपा झारखंड में जनाधार बना रही है. राज्य के 75 प्रतिशत हिस्सों में बूथ कमेटी का गठन कर दिया गया है. पार्टी यहां लोकसभा की पांच और विधानसभा की 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. झारखंड में किसी दल के साथ पार्टी गंठबंधन नहीं करेगी. सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़ी करेगी.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पांच सितंबर को दिन के 11.35 बजे रांची पहुंचेंगे. वे लखनऊ से स्टेट प्लेन से रांची आयेंगे. इनके रांची आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है.