27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ हिमवचन साहू का निधन, अस्पताल में तोड़फोड़

इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ हिमवचन साहू का शुक्रवार की शाम को निधन हो गया. वह लगभग 63 वर्ष के थे. डॉ साहू को दिल का दौरा पड़ा था. अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. डॉ साहू रांची विवि […]

इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ हिमवचन साहू का शुक्रवार की शाम को निधन हो गया. वह लगभग 63 वर्ष के थे. डॉ साहू को दिल का दौरा पड़ा था. अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. डॉ साहू रांची विवि स्नातकोत्तर विभाग के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक भी थे.
उनके निधन की खबर मिलते ही विवि व शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना पाकर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, डीन डॉ करमा उरांव, पूर्व डीन डॉ एसपी सिंह, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज निदेशक डॉ अशोक चौधरी, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके झा, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, सुखी उरांव, सहायक कुलसचिव राजीव कुमार सिंह सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और शोक व्यक्त किया.
साइंस डीन डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने भी भुवनेश्वर से शोक प्रकट किया है. रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, बीआइटी मेसरा के उपकुलसचिव एसएस अख्तर, शिक्षक नेता डॉ मिथिलेश ने भी डॉ साहू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डॉ साहू विवि की कई कमेटियों में भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें