19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर हेड तार में गड़बड़ी स्टेशन पर परेशान रहे यात्री

रांची/मूरी : शुक्रवार को मौसम खराब होने और तेज गति से हवा चलने के कारण रांची, नामकुम और टाटीसिलवे के बीच ओवर हेड तार में गड़बड़ी आ गयी. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. रांची-मूरी डाउन लाइन में अपराह्न् 2.45 बजे तार में गड़बड़ी आ गयी. इससे हटिया व रांची से खुलने वाली ट्रेन […]

रांची/मूरी : शुक्रवार को मौसम खराब होने और तेज गति से हवा चलने के कारण रांची, नामकुम और टाटीसिलवे के बीच ओवर हेड तार में गड़बड़ी आ गयी. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. रांची-मूरी डाउन लाइन में अपराह्न् 2.45 बजे तार में गड़बड़ी आ गयी. इससे हटिया व रांची से खुलने वाली ट्रेन विलंब से रवाना हुईं और मूरी से रांची आनेवाली ट्रेन विलंब से रांची पहुंची. कई ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रहीं.
विलंब से खुलने वाली ट्रेन : हटिया जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से खुली, मौर्य एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से खुली, जन शताब्दी डेढ़ घंटा विलंब से खुली, हटिया-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलंब से खुली, झारसुगुड़ा पैसेंजर दो घंटा विलंब से खुली, गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से खुली.
हटिया बांकुड़ा पैसेंजर, झारखंड नयी दिल्ली एक्सप्रेस, रांची-चंद्रपुरा धनबाद पैसेंजर विलंब से चली. ट्रेन के विलंब होने के कारण मूरी व रांची स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ थी. कई यात्रियों को पूछताछ केंद्रों में ट्रेनों के बारे में पूछते हुए देखा गया. शाम को 5.45 बजे तार की मरम्मत कर दी गयी. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें