रांची: साइबर अपराधियों ने गुरुवार को हराक लोहरा नामक व्यक्ति से एटीएम का पिन नंबर पूछ उनके अकाउंट से 7500 रुपये की निकासी कर ली. हराक लोहरा का अकाउंट कैनरा बैंक में है. भुक्तभोगी ने बताया कि वह यूनियन क्लब का केयर टेकर है. उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपके एटीएम की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है. एटीएम नंबर का वेरिफिकेशन चल रहा है. तुरंत एटीएम का पिन नंबर बताने पर एटीएम की वैद्यता बढ़ा दी जायेगी. इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा. जब फोन करनेवाले को हराक लोहरा ने बताया कि उसके एटीएम की वैद्यता वर्ष 2018 तक हैं, इसके बाद फोन करनेवाले ने एटीएम नंबर का वेरिफिकेशन करने के नाम पिन नंबर पूछा. इसके बाद रुपये की निकासी कर ली. हालांकि भुक्तभोगी ने समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
एटीएम का पिन नंबर पूछ गायब किये सात हजार रुपये
रांची: साइबर अपराधियों ने गुरुवार को हराक लोहरा नामक व्यक्ति से एटीएम का पिन नंबर पूछ उनके अकाउंट से 7500 रुपये की निकासी कर ली. हराक लोहरा का अकाउंट कैनरा बैंक में है. भुक्तभोगी ने बताया कि वह यूनियन क्लब का केयर टेकर है. उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement