प्राचार्य ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांची. बेटे का एडमिशन नहीं करा पाने के कारण आत्महत्या कर चुके अभिभावक राजन टूटी का बेटा सुमित टूटी केराली स्कूल में ही पढ़ेगा. इसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके छोटे भाई की फीस में भी स्कूल रियायत देगा. केराली स्कूल के प्राचार्या राजन वर्गीस ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल और राजन टूटी की पत्नी को दी. श्री वर्गीस ने कहा कि स्कूल समाज के साथ खड़ा है. साथ ही पीडि़त परिवार के साथ हमदर्दी भी रखता है. प्राचार्य से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता संजय सेठ ने बताया कि आत्महत्या करने का जो विषय आया है, वह काफी गंभीर है. राजन टूटी का परिवार गरीब है. फिर भी वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए केराली स्कूल में पढ़ाना चाहते थे. पैसे के अभाव में परेशान राजन टूटी को बाध्य होकर यह कदम उठाना पड़ा. श्री सेठ ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य की ओर से की गयी पहल की सराहना की. प्रतिनिधिमंडल में अरुण पांडेय, सुनील साहु, मुकेश मुक्ता, अजीत दुबे, विरेंद्र यादव, पंकज वर्मा, संतोष मिश्रा, जीतेंद्र व अन्य लोग शामिल थे.
केराली में ही पढे़गा सुमित, भाई की फीस में भी मिलेगी रियायत
प्राचार्य ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांची. बेटे का एडमिशन नहीं करा पाने के कारण आत्महत्या कर चुके अभिभावक राजन टूटी का बेटा सुमित टूटी केराली स्कूल में ही पढ़ेगा. इसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके छोटे भाई की फीस में भी स्कूल रियायत देगा. केराली स्कूल के प्राचार्या राजन वर्गीस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement