27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो शो आज से, तैयारी पूरी

प्रभात खबर का आयोजन. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे उदघाटन रांची : प्रभात खबर का इंटरनेशनल ऑटो शो शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रांची क्लब परिसर में पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी इसका उदघाटन करेंगे. 19 अप्रैल तक चलनेवाले इस ऑटो शो में देश-विदेश की नामी कंपनियों […]

प्रभात खबर का आयोजन. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे उदघाटन
रांची : प्रभात खबर का इंटरनेशनल ऑटो शो शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रांची क्लब परिसर में पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी इसका उदघाटन करेंगे. 19 अप्रैल तक चलनेवाले इस ऑटो शो में देश-विदेश की नामी कंपनियों की कारें व बाइक प्रदर्शित की जायेंगी. लोगों के लिए ऑन स्पॉट फाइनांस की सुविधा भी रहेगी.
यहां ऑडी, बासुदेव ऑटो लिमिटेड, फेयरडील हुंडई, जेपी हुंडई, जयश्री फोर्ड, केपी ऑटोमोबाइल्स, प्रेमसंस मोटर, रघुराम ऑटो केयर, राहुल ऑटोमोबाइल्स, रांची सुपर बाइक्स, भारतीय स्टेट बैंक, सुधा मोटर्स, स्वास्तिक टीवीएस, टायटन निसान, टॉपलिंक टोयोटा, मदन मोटर्स, फोक्सवैगन वाहनों का प्रदर्शन किया जायेगा. रांची में नहीं मिलनेवाली कारें भी यहां प्रदर्शित की जा रही है.
इसमें रेनो की लॉजी प्रमुख है.
8.19 लाख रुपये की यह कार ऑर्डर करने पर लोगों को मिलेगी. यहां बुकिंग करानेवालों को कंपनियों द्वारा आकर्षक उपहार व ऑफर भी दिये जायेंगे. कार, एसयूवी के साथ ही सुपर बाइक्स भी लोगों को यहां देखने को मिलेंगी. बैंकों द्वारा भी लोगों को आकर्षक ब्याज दर पर फाइनांस मिलेगा. मेले में विंटेज कारें रहेंगी.
होंगे मनोरंजक कार्यक्रम
– तीन दिनों तक चलनेवाले इस शो में कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत गीत, संगीत, कांटेस्ट, फैशन शो आदि का आयोजन किया जायेगा.
17 अप्रैल 2015 को
– शाम छह बजे से फैशन शो और झंकार के विजेताओं की प्रस्तुति
अन्य आकर्षण
– बेस्ट कपल, फेस ऑफ द ऑटो शो, तंबोला व लकी ड्रा
18 अप्रैल 2015 को
– डांस प्रतियोगिता चक धूम धूम के लिए रजिस्ट्रेशन शाम तीन बजे से चार बजे तक होगा. इसमें प्रतिभागियों की उम्र सीमा 12 वर्ष तक व भाग लेनेवालों की संख्या सीमित रहेगी. रजिस्ट्रेशन के समय जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लानी होगी. इसके अलावा इवेंट की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें