Advertisement
महिला सहित छह लोग हुए गिरफ्तार
हत्या व लूट का मामला रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर निवासी ऑटो चालक पिंटू प्रसाद की हत्या व ऑटो लूट तथा सुरेश बड़ाइक की हत्या का प्रयास मामले में सुखदेवनगर थाना और पंडरा पुलिस ने एक महिला सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रातू के चटकपुर निवासी मनोज साव, […]
हत्या व लूट का मामला
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर निवासी ऑटो चालक पिंटू प्रसाद की हत्या व ऑटो लूट तथा सुरेश बड़ाइक की हत्या का प्रयास मामले में सुखदेवनगर थाना और पंडरा पुलिस ने एक महिला सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में रातू के चटकपुर निवासी मनोज साव, छोटू तिर्की, रवि लोहरा, राकेश राम, सचिन व मीना देवी शामिल हैं. इस घटना का सरगना मनोज साव है. इन लोगों ने हत्या व लूट की तीन घटनाओं को खूंटी में अंजाम दिया था. लूटी हुई मोबाइल के जरिये खूंटी डीएसपी अजीत सिन्हा, इंस्पेक्टर शाहदेव प्रसाद ने उपयुक्त लोगों को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. इस संबंध में खूंटी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार से रांची व खूंटी पुलिस मामले छानबीन कर रही थी.यह जानकारी सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दी.
मनोज साव ने तीनों घटनाओं में रुपये व लड़की का प्रलोभन दिया था : सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मनोज साव भी ऑटो चालक है. लक्ष्मीनगर निवासी पिंटू प्रसाद से उसका झगड़ा था. एक साजिश के तहत पिंटू प्रसाद को अधिक भाड़ा का प्रलोभन देकर अपने ससुराल खूंटी ले गया और वहीं जंगल में ऑटो लूट कर पत्थर से कूच करउसकी हत्या कर दी थी. इस हत्या में छोटू तिर्की व रवि लोहरा शामिल थे.
दूसरी घटना को मनोज साव, सचिन व मीना ने मिल कर अंजाम दिया. तीनों ने ऑटो चालक सुरेश बड़ाइक को लड़की का प्रलोभन देकर खूंटी की तरफ जंगल में ले जाकर मीना को मोहरा बनाया. मीना को लेकर सुरेश बड़ाइक जंगल की ओर चला गया तो मनोज व सचिन ने लोहे की रॉड से वार करने के बाद उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया और ऑटो लूट कर फरार हो गये.
जंगल में खूंटी पुलिस को सुरेश बड़ाइक पड़ा हुआ मिला. उसे रिम्स में भरती कराया गया था. दो महीना बाद सुरेश कोमा से बाहर आया और उसने मनोज, सचिन व मीना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. तीसरी घटना में रामनवमी से पूर्व बिरसा चौक निवासी अमरजीत के ऑटो को रिजर्व कर हिरण पार्क की ओर ले जा कर लूटने का प्रयास किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement