10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू की वैकल्पिक व्यवस्था हो

बालू ट्रक एसोसिएशन ने सरकार से की मांग रांची : सरकार बालू की वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब करे, यह मांग मंगलवार को बालू ट्रक एसोसिएशन की चेंबर भवन में हुई बैठक में की गयी. बैठक में चेंबर, बिल्डर एसोसिएशन, ठेकेदार संघ, झारखंड बिल्डिंग मटेरियल संघ, क्रशर एसोसिएशन, सीमेंट संघ, छड़ व्यवसायी संघ, क्रेडाइ व एक्टू के […]

बालू ट्रक एसोसिएशन ने सरकार से की मांग
रांची : सरकार बालू की वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब करे, यह मांग मंगलवार को बालू ट्रक एसोसिएशन की चेंबर भवन में हुई बैठक में की गयी. बैठक में चेंबर, बिल्डर एसोसिएशन, ठेकेदार संघ, झारखंड बिल्डिंग मटेरियल संघ, क्रशर एसोसिएशन, सीमेंट संघ, छड़ व्यवसायी संघ, क्रेडाइ व एक्टू के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
बैठक में बालू की समस्या को सभी संगठनों ने गंभीरता से लिया. विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि बालू के अभाव में उनका व्यवसाय बंदी के कगार पर आ गया है. अगर सरकार वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है, तो यहां के व्यवसायी एवं मजदूरों को पलायन करना पड़ सकता है. चेंबर से सहयोग की अपील की गयी. चेंबर की ओर से कहा गया कि इस मामले में पूर्ण सहयोग किया जायेगा. बैठक में तय हुआ को दो दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल बालू की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर मुख्य सचिव और खान सचिव से मिलेगा.
इसमें एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव दिया जायेगा. बैठक में चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, बिल्डर एसोसिएशन के आरएस अग्रवाल, क्रेडाई के कुमुद झा, सप्लायर एसोसिएशन के रामायण सोनी, ठेकेदार संघ के तारकेश्वर सिंह, क्रशर एसोसिएशन के भोला सिंह, ज्ञान प्रकाश, रोशन वर्मा,, राहुल जायसवाल, राजेश रंजन, रूपेश, कृष्णा सिंह, सौकत अली, बॉबी खान व मोइज अख्तर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें