Advertisement
इडी ने की गीता व मधु कोड़ा से पूछताछ
रांची/कोलकाता : मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशलय (इडी) के अधिकारियों ने विधायक गीता कोड़ा से पूछताछ की. पूछताछ उनके एक बैंक खाते में मिले दो लाख रुपये के संबंध में की गयी. कोड़ा मामले की जांच के दौरान इडी अब तक मधु कोड़ा की 143.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. 28 […]
रांची/कोलकाता : मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशलय (इडी) के अधिकारियों ने विधायक गीता कोड़ा से पूछताछ की. पूछताछ उनके एक बैंक खाते में मिले दो लाख रुपये के संबंध में की गयी.
कोड़ा मामले की जांच के दौरान इडी अब तक मधु कोड़ा की 143.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. 28 फरवरी 2013 को इडी द्वारा की गयी इस कार्रवाई को एडजुकेटिंग ऑथरिटी ने सही करार दिया. इसके बाद इडी ने बैंक खातों की जांच के दौरान मधु कोड़ा से जुड़े बैंक खातों से 27.23 लाख रुपये जब्त कर लिये. खातों की राशि 26 नवंबर 2014 को जब्त की गयी थी. बैंक खातों की जांच के दौरान इडी को मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा के एक बैंक खाते में दो लाख रुपये मिले.
इडी के अधिकारियों ने बैंक खाते में जमा इस राशि के स्नेतों की जानकारी के लिए गीता कोड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया था. इडी के निर्देश पर गीता कोड़ा बुधवार को दिन के करीब तीन बजे रांची के इडी कार्यालय पहुंचीं. पूछताछ के दौरान गीता कोड़ा ने बैंक खाते में जमा राशि को अपनी वैध आय के स्नेतों से जमा किया गया बताया. अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने इडी के अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी सौंपे. करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद गीता कोड़ा वापस चली गयीं. इडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत अदालत में सात अभियुक्तों के विरुद्ध लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है.
इधर, अवैध तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी इनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से बुधवार को तीन घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में उनसे पहली बार फरवरी में पूछताछ हुई थी. दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी दफ्तर में बुलाया गया था, जहां वह 11 बजे के करीब अधिकारियों से मिलने पहुंचे.
इडी सूत्रों के मुताबिक विन्नी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड नामक कोलकाता की एक कंपनी को अवैध तरीके से कोल ब्लॉक दिया गया था, जिसकी जांच के दौरान मधु कोड़ा का नाम सामने आया था. इडी के अधिकारियों का कहना है कि मधु कोड़ा ने पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब दिये.
उनसे पूछा गया था कि कोल ब्लॉक आवंटन के लिए कितने रुपये की लेनदेन हुई थी. उस लेन-देन में उनके साथ और कौन-कौन शामिल थे. उनके जवाब की जांच के सिलसिले में उनसे कुछ कागजात की मांग की गयी है. कागजात मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement