Advertisement
स्कूल से जुड़ेंगे तीन लाख बच्चे
शिक्षा का अधिकार : 16 अप्रैल से शुरू होगा स्कूल चले-चलायें अभियान रांची : स्कूल नहीं आनेवाले राज्य के तीन लाख बच्चों को स्कूल से जोड़ने की योजना बनायी गयी है. स्कूल चले-चलायें नामक यह अभियान 16 अप्रैल से शुरू होगा. इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक […]
शिक्षा का अधिकार : 16 अप्रैल से शुरू होगा स्कूल चले-चलायें अभियान
रांची : स्कूल नहीं आनेवाले राज्य के तीन लाख बच्चों को स्कूल से जोड़ने की योजना बनायी गयी है. स्कूल चले-चलायें नामक यह अभियान 16 अप्रैल से शुरू होगा. इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे.
बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्त, जिला परिषद के अध्यक्ष, महापौर, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल होंगे. यह अभियान दो स्तर पर चलाया जायेगा. जिला स्तर पर 12 अप्रैल को उपायुक्त की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी की बैठक होगी.
बैठक में प्रखंडवार आउट ऑफ स्कूल बच्चों का लिस्ट तैयार किया जायेगा. 14 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में स्कूल के पोषक क्षेत्र के उन बच्चों का लिस्ट तैयार किया जायेगा, जो पढ़ाई नहीं करते. इसके बाद 16 अप्रैल को विद्यालय स्तर से अभियान की शुरुआत की जायेगी.
प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध ग्राम शिक्षा समिति एवं माता समिति की बैठक की जायेगी. इस बैठक में बाल – पंजी को अद्यतन करने, विद्यालय से बाहर के बच्चे को चिह्न्ति करने, नामांकित बच्चों के ठहराव के लिए प्रयास कार्यक्रम को सशक्त बनाने पर चर्चा की जायेगी. अभियान के तहत 18 से 30 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement