Advertisement
मतदाता सूची की त्रुटियां होंगी दूर
12 अप्रैल को लगेगा विशेष शिविर रांची : अगर वोटर कार्ड में नाम, पता या किसी प्रकार की गड़बड़ी हो गयी है तो परेशान न हों, क्योंकि 12 अप्रैल को हर बूथ पर विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसमें वोटर कार्ड का प्यूरीफिकेशन व ऑथेंटिकेशन का कार्य होगा. यह कैंप भारत निर्वाचन आयोग के […]
12 अप्रैल को लगेगा विशेष शिविर
रांची : अगर वोटर कार्ड में नाम, पता या किसी प्रकार की गड़बड़ी हो गयी है तो परेशान न हों, क्योंकि 12 अप्रैल को हर बूथ पर विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसमें वोटर कार्ड का प्यूरीफिकेशन व ऑथेंटिकेशन का कार्य होगा. यह कैंप भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगाया जा रहा है. अब रांची जिले में हर माह कैंप लगाया जायेगा.
यह कैंप बूथवार लगाया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. 12 अप्रैल के बाद अगले माह 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई व 9 अगस्त को कैंप लगाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी बीएलओ को बैनर व पोस्टर भी मुहैया करा दिये गये हैं, ताकि लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा सके.
आधार संख्या से होगा लिंक
मतदाता सूची में शुद्धीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत सारे विवरणों का आधार संख्या के साथ भी मिलान किया जायेगा. इसलिए मतदाता अपनी आधार संख्या, मोबाइल नंबर व ई-मेल अविलंब मतदाता सूची से जुड़वा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement