Advertisement
पुलिसकर्मियों को एक साल का मिलेगा प्रशिक्षण : संपत
रांची : पुलिस डय़ूटी प्रतियोगिता में दिलचस्पी रखने वाले पुलिसकर्मियों को सीआइडी एक साल तक प्रशिक्षण देगा, ताकि पुलिसकर्मी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुलिस डय़ूटी मीट प्रतियोगिता में राज्य पुलिस के लिए पदक प्राप्त कर सकें. यह बात सीआइडी आइजी संपत मीणा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा: राज्य गठन के बाद यह पहला मौका […]
रांची : पुलिस डय़ूटी प्रतियोगिता में दिलचस्पी रखने वाले पुलिसकर्मियों को सीआइडी एक साल तक प्रशिक्षण देगा, ताकि पुलिसकर्मी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुलिस डय़ूटी मीट प्रतियोगिता में राज्य पुलिस के लिए पदक प्राप्त कर सकें. यह बात सीआइडी आइजी संपत मीणा ने पत्रकारों को दी.
उन्होंने कहा: राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है, जब 58वीं अखिल भारतीय पुलिस डय़ूटी मीट प्रतियोगिता में राज्य के पुलिसकर्मी दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे. प्रतियोगिता पंजाब स्थित महाराणा रंजीत सिंह पुलिस अकादमी में आयोजित की गयी थी. आइजी ने पदक जीतने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी. आइजी के साथ सीआइडी डीआइजी परमेश्वर रविदास और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह भी थे. आइजी ने बताया कि राज्य के पुलिसकर्मियों ने वैज्ञानिक सहायता के दो विषयों में गोल्ड मेडल और नारकोटिक्स अनुसंधान विषय में कांस्य पदक जीता है.
दुमका जिला बल के दारोगा खुर्शीद आलम को फिंगर प्रिंट के प्रैक्टिकल व ओरल में, जबकि बोकारो जिला बल के सिपाही बलेंद्र कुमार को पोट्रेट पारले विषय में स्वर्ण पदक मिला है. सीआइडी के डॉग स्क्वॉय के डॉग बबीना के हैंडलर सिपाही संतोष कुमार को नारकोटिक्स अनुसंधान में कांस्य पदक मिला है. इस उपलब्धि में सीआइडी के प्रशिक्षक नीरज सहाय, राजकीय आंगुलांक प्रशिक्षक दारोगा शैलेंद्र कुमार चतुव्रेदी और डॉग स्क्वायड के हवलदार रामजीत मुमरू का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement