9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलांबर-पीतांबर की जीवनी से प्रेरणा लें

सिकिदिरी: खरवार भोगता समाज विकास संघ अनगड़ा प्रखंड परिवार द्वारा खभावन बाजार में रविवार को नीलांबर-पीतांबर शहीद मेला का आयोजन किया गया. सुबह में सैकड़ों महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल लाकर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अभिषेक किया. वहीं रात में छोटानागपुर सांस्कृतिक लोक कला मंच खभावन के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. […]

सिकिदिरी: खरवार भोगता समाज विकास संघ अनगड़ा प्रखंड परिवार द्वारा खभावन बाजार में रविवार को नीलांबर-पीतांबर शहीद मेला का आयोजन किया गया. सुबह में सैकड़ों महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल लाकर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अभिषेक किया.

वहीं रात में छोटानागपुर सांस्कृतिक लोक कला मंच खभावन के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मेला में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, अनगड़ा प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ भोगता व आजसू नेता वीरेंद्र सिंह भोगता उपस्थित थे. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने अपना जीवन समाज व देश के लिए बलिदान कर दिया. ऐसे महापुरुर्षो की जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.

प्रमुख राजेंद्र शाही ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर के चित्र को झारखंड विस में लगाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खरवार भोगता समाज के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भोगता व संचालन पंचम भोगता ने किया. इस अवसर पर भीखना भोगता, शिबू मुंडा, महेश गंझू, रवींद्र भोगता, रंथू भोगता, जगदीश भोगता, बालेश्वर भोगता, गणोश भोगता, भोला गंझू, सहजनाथ भोगता, संजय भोगता, मुकुल भोगता, सुरेंद्र भोगता, रामकिशुन भोगता, कमलनाथ भोगता, मंशा गंझू, कुलेश्वर भोगता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें