Advertisement
तीन प्रमंडलों में एक से शुरू होगा निगरानी का कार्यालय
रांची : निगरानी ब्यूरो का प्रमंडलीय कार्यालय एक अप्रैल से दुमका, हजारीबाग और चाईबासा में काम करने लगेगा. कार्यालयों में एक-एक इंस्पेक्टर, एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन-तीन सिपाहियों की पोस्टिंग हुई है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. जल्द ही डालटनगंज में प्रमंडलीय कार्यालय शुरू होगा. यह जानकारी शुक्रवार को निगरानी एसपी विपुल […]
रांची : निगरानी ब्यूरो का प्रमंडलीय कार्यालय एक अप्रैल से दुमका, हजारीबाग और चाईबासा में काम करने लगेगा. कार्यालयों में एक-एक इंस्पेक्टर, एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन-तीन सिपाहियों की पोस्टिंग हुई है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. जल्द ही डालटनगंज में प्रमंडलीय कार्यालय शुरू होगा.
यह जानकारी शुक्रवार को निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने दी. एसपी ने बताया कि दूर-दराज के लोगों को काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले अफसरों के खिलाफ रांची निगरानी ब्यूरो कार्यालय पहुंच कर सूचना देने में कठिनाई होती थी. लोगों को परेशानी न हो, इसलिए सरकार के निर्देश पर प्रमंडलीय कार्यालय शुरू किया जा रहा है. निगरानी एसपी ने बताया कि जल्द ही डीएसपी रैंक और दूसरे अफसरों की पोस्टिंग भी प्रमंडलीय कार्यालय में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement