27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवरण के साथ मां के पट खुले

रांची : वासंतिक नवरात्र के छठे दिन बुधवार को मां के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा अर्चना की गयी. शाम में बेलवरण के साथ मां का पट खोल दिया गया. शाम से ही भक्त मां के दर्शन के लिए आने लगे थे. गुरुवार को प्रात : नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू […]

रांची : वासंतिक नवरात्र के छठे दिन बुधवार को मां के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा अर्चना की गयी. शाम में बेलवरण के साथ मां का पट खोल दिया गया. शाम से ही भक्त मां के दर्शन के लिए आने लगे थे. गुरुवार को प्रात : नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू हो जायेगी. वहीं गुरुवार को श्री चैती दुर्गा पूजा समिति भूतहा तालाब का पट भी खोला जायेगा.
कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू : श्री चैती दुर्गा पूजा समिति, काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से बुधवार को कलश स्थापना की गयी.पंडित अजीत पाठक ने कलश स्थापना अनुष्ठान कराया. यजमान के रूप में गणोश प्रसाद व अर्चना देवी ने पूजा अर्चना किया. शाम में चार बजे कोलाबउ को स्नान कराने व जलयात्र के लिए पूजा समिति के सदस्य व भक्त गाजे बाजे के साथ डोरंडा बटम तालाब पहुंचे.
वहां विधिवत पूजा अर्चना कर गाजे बाजे व मां की जयकार के साथ जल यात्र निकाली गयी.जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर पूजा मंडप में प्रवेश किया. भक्तों ने मां का जयकारा लगाया. शोभायात्र मंडप में प्रवेश करने के बाद कलश स्थापित किया गया. पूजा अर्चना के बाद पंडाल का पट खोल दिया गया. मंत्री सीपी सिंह व विधायक नवीन जायसवाल ने श्री श्री चैती दुर्गा पूजा समिति कुसई कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में बने पंडाल का उदघाटन किया. समिति के सचिव अनिल सिन्हा व मुकेश साहू ने अतिथियों को चुनरी देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम का संचालन रोहिंत शारदा व धन्यवाद ज्ञापन मणिकांत झा ने किया.
सस्वर चंडी पाठ का आयोजन : श्रीश्री वासंतिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर टू की ओर से बंगीय सांस्कृतिक परिषद सेक्टर टू में शाम छह बजे से बेलवरण अनुष्ठान हुआ. इसके बाद मां का पट खोल दिया गया. देवाशीष चक्रवर्ती व उनकी टीम की ओर से सस्वर चंडी पाठ किया गया.जिससे माहौल भक्ति मय हो गया. कार्यक्रम का उदघाटन सीएमपीडीआइ के सीएमडी अमल कुमार देबनाथ ने किया. उन्होंने सभी लोगों को पर्व की बधाई दी.विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एस के चटर्जी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें