ठगी से 13 अरब रुपया बनायाकिसानों की भलाई में खर्च करे पैसाएजेंसियां, वाराणसी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर साईं पर हमला किया है. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साईं ट्रस्ट पर ठगी का आरोप लगाया है. शंकराचार्य ने कहा कि साईं ट्रस्ट के पास ठगी का पैसा है. वह हिंदू देवी-देवताओं के चमत्कारों पर साईं की तसवीर बना कर ठग रहा है. शंकराचार्य ने कहा, साईं ट्रस्ट उनकी शताब्दी मनाने जा रहा है. उनकी शताब्दी में 1200 करोड़ खर्च होगा और यह सारा ठगी का पैसा है. ट्रस्ट ने हिंदुओं को ठग कर 13 अरब रु पया बनाया. साईं ट्रस्ट को सुझाव देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि जो ठगी का पैसा ये लोग शताब्दी कार्यक्र म में खर्च कर रहे हैं, उसे महाराष्ट्र में किसानों की भलाई पर खर्च कर देना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब शंकराचार्य ने साईं पर इस तरह हमला बोला है. वह इससे पहले भी कई बार साईं और साईं भक्तों के खिलाफ बयान दे चुके हैं. साईं पक्का मुसलमानशंकराचार्य ने साईं को पक्का मुसलमान भी बताया. उन्होंने कहा, दूसरे शास्त्रों में भी साईं का कोई उल्लेख नहीं है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि शिरडी में समाधि है या कब्र. शंकराचार्य ने कहा, वह हिंदू था कि मुसलमान इसका कुछ पता नहीं है. शंकराचार्य ने आगे कहा, जब मुसलमानों का शासन आया तो उन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ कर मसजिद बना ली. मकबरा बनाया. इसका उदहारण विश्वनाथ जी हैं. अजमेर की चिश्ती की मजार है, जिसके नीचे आज भी शिवलिंग है. ताजमहल के नीचे अभी भी शिवलिंग है. शंकराचार्य ने कहा कि साईं पक्का मुसलमान है. फातिहा पढ़ कर रोटी खाता था. रोज मांस खाता था. शंकराचार्य ने कहा कि वह आस्था के विरोधी नहीं है, लेकिन आस्था और अंधविश्वास में अंतर है.
BREAKING NEWS
साईं ट्रस्ट के पास ठगी का पैसा : शंकराचार्य
ठगी से 13 अरब रुपया बनायाकिसानों की भलाई में खर्च करे पैसाएजेंसियां, वाराणसी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर साईं पर हमला किया है. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साईं ट्रस्ट पर ठगी का आरोप लगाया है. शंकराचार्य ने कहा कि साईं ट्रस्ट के पास ठगी का पैसा है. वह हिंदू देवी-देवताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement