सूचना मिलने पर मंत्री सीपी सिंह भी घनश्याम प्रसाद के घर पहुंचे. घनश्याम प्रसाद का मेन रोड में मां अलंकार ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान है.घनश्याम प्रसाद के साले शिव शंकर के अनुसार घनश्याम प्रसाद, पत्नी देवीयंती देवी, पोता ऋषि (14वर्ष), पीयूष (सात वर्ष) व आर्यन ( पांच वर्ष), साला संतोष व उनकी पुत्री रिया (छह वर्ष) आइटेन कार से काठमांडू के लिए निकले थे. इससे पहले सभी नवादा में संबंधी के घर रुके थे. वहां से सभी नेपाल के लिए निकले थे. रविवार को दिन के तीन बजे उनके पोते ऋषि वर्मन ने फोन पर हादसे की सूचना दी. बड़े पुत्र रूपेश वर्मन, रवि कुमार सिंकू व उनके पांच दोस्त यहां से नेपाल के लिए रवाना हो चुके थे.
Advertisement
वीरगंज-काठमांडू मार्ग पर सड़क हादसा, रांची के तीन लोगों की मौत,चार घायल
रांची: रांची के सोना व्यवसायी घनश्याम प्रसाद के परिवार के तीन सदस्यों की मौत काठमांडू जाने के क्रम में सड़क हादसे में हो गयी. यह घटना माकवन जिले के कुलखानी गांव के पास घटी. नेपाल पुलिस के अनुसार घनश्याम प्रसाद (60 वर्ष) व देवीयंती देवी (54 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि […]
रांची: रांची के सोना व्यवसायी घनश्याम प्रसाद के परिवार के तीन सदस्यों की मौत काठमांडू जाने के क्रम में सड़क हादसे में हो गयी. यह घटना माकवन जिले के कुलखानी गांव के पास घटी. नेपाल पुलिस के अनुसार घनश्याम प्रसाद (60 वर्ष) व देवीयंती देवी (54 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हो गयी. हालांकि इसकी पुष्टि परिवारवालों ने देर रात तक नहीं की थी.
घटना रविवार की है. उनका घर किशोरगंज स्थित रोड नंबर सात में है. इस हादसे में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य वीरगंज से काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे. सभी कार (जेएच01बीजी-7207) में सवार थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रांची स्थित आवास में मातम छा गया. आसपास के लोग देर रात तक आवास में पहुंचने लगे थे.
खाई में गिरी कार
परिवार वालों के अनुसार कुछ दिन पहले ही सोना व्यवसायी ने नयी कार खरीदी है. परिवार के सभी सदस्य उसी कार से नेपाल निकले थे. बताया जाता है कि कार चला रहे व्यक्ति ने कार से नियंत्रण खो दिया और वीरगंज स्थित घाटी में 200 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement