गंभीरावस्था में सभी को अपोलो अस्पताल इरबा में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में सहीदन खातून( 62) की मौत हो गयी़.
ओरमांझी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शमीम अंसारी परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने कार से बड़ागाइ जा रहे थे. तभी घर के समीप ही एक ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया.