27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी के बरवे गांव के समीप ट्रक-कार में भिड़ंत एक की मौत, छह घायल

ओरमांझी: बरवे गांव के समीप रविवार की दोपहर को ट्रक (जेएच06बी-8037) व कार (जेएच01क्यू-5968) के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार पर सवार बरवे गांव निवासी सहीदन खातून (62), शमीम अंसारी (45), अफसाना खातून (40), सहिश्ता परवीन (04),जमीला परवीन (18), सहजादी परवीन (13) व सादिया परवीन (08) घायल हो गये. गंभीरावस्था में सभी को […]

ओरमांझी: बरवे गांव के समीप रविवार की दोपहर को ट्रक (जेएच06बी-8037) व कार (जेएच01क्यू-5968) के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार पर सवार बरवे गांव निवासी सहीदन खातून (62), शमीम अंसारी (45), अफसाना खातून (40), सहिश्ता परवीन (04),जमीला परवीन (18), सहजादी परवीन (13) व सादिया परवीन (08) घायल हो गये.

गंभीरावस्था में सभी को अपोलो अस्पताल इरबा में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में सहीदन खातून( 62) की मौत हो गयी़.

ओरमांझी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शमीम अंसारी परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने कार से बड़ागाइ जा रहे थे. तभी घर के समीप ही एक ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें