7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर-दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव

पंचायती राज : निर्वाचन आयोग लगा तैयारी में, राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने दी जानकारी पंचायतों में वार्ड की संख्या 10 हजार बढ़ी राज्य में पंचायतों की संख्या नहीं बढ़ेगी अधिकतम पांच चरणों में होगा चुनाव एक जिले में चुनाव एक ही चरण में निकायों का चुनाव व उपचुनाव मई-जून में इस वर्ष कुल […]

पंचायती राज : निर्वाचन आयोग लगा तैयारी में, राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने दी जानकारी
पंचायतों में वार्ड की संख्या 10 हजार बढ़ी
राज्य में पंचायतों की संख्या नहीं बढ़ेगी
अधिकतम पांच चरणों में होगा चुनाव
एक जिले में चुनाव एक ही चरण में
निकायों का चुनाव व उपचुनाव मई-जून में
इस वर्ष कुल आठ निकायों में आम चुनाव तथा पांच निकायों में उप चुनाव होने हैं. ये चुनाव मई-जून में करा लिये जायेंगे. जहां आम चुनाव होना है, उनमें देवघर, धनबाद, चास, कोडरमा, झुमरी तिलैया, विश्रमपुर, मङिाआंव व चक्रधरपुर शामिल हैं. वहीं रांची (वार्ड 39) सहित आदित्यपुर, मेदिनीनगर, फुसरो व मिहिजाम नगर निकायों में एक-एक सीट रिक्त रहने के कारण यहां उप चुनाव होने हैं.
रांची : राज्य में नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. 20 दिसंबर तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिये जाने की योजना है. चुनाव अधिकतम पांच चरणों में होंगे. पर एक जिले का चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा. यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
वह त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव इस बार 10 हजार अतिरिक्त वार्ड में होगा. आबादी बढ़ने के कारण वार्डो का परिसीमन (डीलिमिटेशन) किया गया है. इस तरह अब राज्य के कुल 4423 पंचायतों के तहत वार्ड की कुल संख्या 54,413 हो गयी है. पहले यह 44,413 थी. सभी वार्ड की अंतिम सूची का प्रकाशन 30 अप्रैल तक हो जायेगा. चुनाव के दौरान हर वार्ड में एक बूथ होता है.
यानी नवंबर-दिसंबर-2015 में होने वाले पंचायती चुनाव में बूथों की संख्या भी 10 हजार बढ़ जायेगी. एक सवाल के जवाब में आयुक्त ने बताया कि वार्डो की संख्या बढ़ने से पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. दरअसल पंचायतों की संख्या संबंधी निर्णय राज्य सरकार लेती है. प्रायोगिक रूप से यह संभव नहीं है कि हर जनगणना के बाद पंचायतों की संख्या भी बढ़ा दी जाये. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निकाय व पंचायतों के परिसीमन के अलावा पदों व सीटों के आरक्षण तय करने का काम भी करता है.
शुक्रवार को इसी संबंध में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें राज्य के 12 जिलों के जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. शेष जिलों का प्रशिक्षण 21 मार्च तथा 15-16 अप्रैल को होगा. प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त सचिव मोइनुद्दीन खान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें