Advertisement
पावर प्लांट लगाना चाहता है अडाणी ग्रुप : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले अडाणी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजेश अडाणी सीएम ने कहा : खुशी होगी अडाणी ग्रुप झारखंड में निवेश करे, उद्योग का स्थानीय लोगों को लाभ मिले अडाणी ने कहा : राज्य के विकास में कंपनी सहभागिता निभाना चाहती है रांची : अडाणी ग्रुप झारखंड में पावर प्लांट लगाने पर विचार […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले अडाणी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजेश अडाणी
सीएम ने कहा : खुशी होगी अडाणी ग्रुप झारखंड में निवेश करे, उद्योग का स्थानीय लोगों को लाभ मिले
अडाणी ने कहा : राज्य के विकास में कंपनी सहभागिता निभाना चाहती है
रांची : अडाणी ग्रुप झारखंड में पावर प्लांट लगाने पर विचार कर रहा है. साथ ही कोल बेड मिथेन गैस और सीएनजी गैस पर काम करना चाहता है. इसकी इच्छा अडाणी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट राजेश अडाणी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मुलाकात के दौरान व्यक्त की.
प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात के दौरान राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे. श्री अडाणी ने कहा कि झारखंड में अपार संभावनाएं है. राज्य में औद्योगिक विकास हो सकता है, वहीं राज्य के विकास में अडाणी ग्रुप भी अपनी सहभागिता निभाना चाहता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि अडाणी ग्रुप झारखंड में निवेश करे. सीएम ने आडणी ग्रुप से खासतौर पर पावर सेक्टर में निवेश करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि वह झारखंड को पावर हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं. यहां कोयले का भंडार है. पिट हेड में पावर प्लांट लगाने से लागत भी काम आयेगी. वहीं झारखंड न केवल अपने राज्य में बल्कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति करने में सक्षम हो सकेगा.
सरकार चाहती है कि उद्योग लगे पर स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले. कंपनी को भी यह ध्यान रखना होगा कि पहले स्थानीय लोगों को प्राथमिकता सूची में रखें, उसके बाद ही उद्योग लगाने की दिशा में पहल करें. श्री अडाणी ने कहा कि झारखंड में सीएनजी और मिथेन गैस की अपार संभावना है.
इसे सुनियोजित तरीके से निकाले जाने पर यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. जहां तक पावर प्लांट की बात है तो कंपनी इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री ने अडाणी ग्रुप से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement