10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटियामेट हो गये हैं अमेरिका के इशारे पर चलनेवाले देश

भाकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन शुरू, राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा रांची : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि अमेरिका के इशारे पर चलनेवाले देश मटियामेट हो गये हैं. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही कर रहे हैं. पाकिस्तान इसका ताजा उदाहरण है. पाकिस्तान हमेशा अमेरिका […]

भाकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन शुरू, राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा
रांची : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि अमेरिका के इशारे पर चलनेवाले देश मटियामेट हो गये हैं. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यही कर रहे हैं. पाकिस्तान इसका ताजा उदाहरण है. पाकिस्तान हमेशा अमेरिका का पिछलग्गू बना रहा. यही कारण है कि पाकिस्तान जल रहा है. स्कूलों में बच्चों को गोली मारी जा रही है.
वर्तमान सरकार के मुखिया अपनी उन्मादी नीतियों से भारत को उसी रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में कम्युनिस्टों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. वह रविवार को सेक्टर-तीन स्थित एक स्कूल में आयोजित भाकपा के तीन दिनी राज्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
श्री अंजान ने कहा कि देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. सरकार कानूनों के साथ छेड़छाड़ कर कॉरपोरेट के इशारे पर काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण बिल का सबसे विपरीत असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इससे राज्य की हजारों एकड़ जमीन छीन ली जायेगी. क्योंकि इस राज्य की खनिज संपदा पर पूंजीपतियों की नजर है.
इस मौके पर राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने तीन साल का प्रतिवेदन पेश किया. पिछले तीन साल में पार्टी द्वारा किये गये राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी दी.
शोक सभा हुई
सम्मेलन में केडी सिंह ने शोक प्रस्ताव लाया. इसमें गोविंद पनसारे, शेखर गांगुली, शर्मा सुधाकर, विश्वेश्वर खान, राजेंद्र यादव, आरके लक्ष्मण, रविशंकर, एके हंगल, वेनेजुएला के राष्ट्रपति तुयोगोशावेज, अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता सूर्य प्रताप सिंह, इफ्तेखार महमूस, राजेंद्र यादव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें